Uttrakhand

उत्तराखंड औद्यानिक परिषद की 8वीं सामान्य सभा बैठक, कृषि योजनाओं को डिजिटाइज़ करने का निर्णय

राजकीय उद्यान सर्किट हाउस, में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अध्यक्षता में उत्तराखंड औद्यानिक परिषद की 8 वीं सामान्य सभा की बैठक।

देहरादून, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड औद्यानिक परिषद की 8वीं सामान्य सभा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें राज्य में कृषि विभाग और अन्य सहयोगी विभागों की योजनाओं को डिजिटाइज़ करने के प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की। बैठक के दौरान परिषद द्वारा पिछले वर्षों की आय-व्यय विवरण प्रस्तुत की गई और पिछली बैठक के निर्णयों की अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान डिजिटल उद्यान एवं प्लांट एलोकेशन सिस्टम की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

मंत्री ने राज्य में कृषि विभाग और सहयोगी विभागों की योजनाओं को डिजिटाइज़ करने के लिए 20 लाख रुपये के व्यय को मंजूरी दी। इसके साथ ही राजकीय उद्यान चौबटिया में नवनिर्मित भवन को परिषद को हस्तांतरित किए जाने के बाद, वहां कृषकों द्वारा उत्पादित प्रसंस्कृत उत्पादों की बिक्री और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक रिटेल आउटलेट एवं रेस्टोरेंट स्थापित करने का निर्णय लिया गया, इसके लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।

बैठक में सेब की अति सघन बागवानी योजना, औद्यानिक प्रसंस्कृत उत्पादों के विपणन और राज्य के उत्पादों के प्रचार-प्रसार से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। राज्य में सेब की अति सघन बागवानी योजना के तहत नए सेब बागान स्थापित करने वाले कृषकों को प्रशिक्षण देने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण किसानों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराकर सेब उत्पादन की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा। जाइका पोषित उत्तराखण्ड एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत नैनीताल और टिहरी के काश्तकारों द्वारा उत्पादित औद्यानिक प्रसंस्कृत उत्पादों के विपणन के लिए परिषद की ओर से रिटेल आउटलेट स्थापित करने की मंजूरी दी गई।

बैठक में उत्तराखंड में उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले औद्यानिक उत्पादों को राज्य से बाहर पहचान दिलाने और बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए महोत्सवों के आयोजन के निर्देश दिए गए।

बैठक के उपरांत कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ आगंतुक कृषक प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले स्तर पर कार्यरत कृषक संगठन जनपद के किसानों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर जिले/राज्य स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे, जिससे समाधान की प्रक्रिया तेज हो सके।

उन्होंने जनपद के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर भ्रमण कर किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। किसानों को बीज, पौध, उर्वरक और अन्य औद्यानिक निवेश उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर उपलब्ध कराए जाएं। रुद्रप्रयाग को जैविक जिला घोषित किए जाने के बाद वहां के किसानों को सभी आवश्यक जैविक निवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। राज्य में अन्ननास, बड़ी इलायची और परिसीमन फल की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। टिहरी जनपद के थत्युड़ क्षेत्र में किसानों की उद्यानिक उपजों के विक्रय के लिए एक छोटी मंडी की स्थापना कराई जाए, ताकि उन्हें उचित बाजार मूल्य मिल सके।

इस अवसर पर अपर सचिव कृषि मनुज गोयल, महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान रणबीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव वित्त, शिव स्वरूप त्रिपाठी, प्रभारी अपर निदेशक उद्यान डॉ. रतन कुमार, निदेशक बागवानी मिशन महेन्द्र पाल, औद्यानिक परिषद सीईओ नरेंद्र यादव, निदेशक, शोध औद्यानिकी भरसार अनमोल वशिष्ठ सहित किसान संगठन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top