Chhattisgarh

आंबेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनाने का निर्णय

बलरामपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का वाचन, समाज प्रमुखों को सम्मानित करना, ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड से 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं कॉमन सर्विस सेंटर के व्हीएलई, सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही की जायेगी। आगामी 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी साझा की जाएगी।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार महाभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल की जानकारी हितग्राहियों को दी जाएगी और उन्हें पूरी प्रक्रियाओ से अवगत कराया जाएगा ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। भू-जल स्तर एवं वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी साझा को जायेगी साथ ही संकल्प ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top