HEADLINES

मंत्री माणिकराव कोकाटे पर निर्णय जल्द : राहुल नार्वेकर

फाईल फोटो: माणिकराव कोकाटे

मुंबई, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को कहा कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधानसभा किसी को बचाने का प्रयास किसी भी कीमत पर नहीं करेगी। इस विषय पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

कोकाटे को नासिक जिला कोर्ट ने जालसाजी मामले में दो साल की सजा और 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। दो साल की सजा के कारण कोकाटे का विधायक पद खतरे में आ गया है। न्यूनतम दो साल की सजा पर तत्काल प्रभाव से सदस्यता खत्म किए जाने का प्रावधान है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में कोकाटे पर कार्रवाई करने में विलंब कर रहे हैं। जबकि इससे पहले कांग्रेस विधायक सुनील केदार पर कोर्ट की सजा का ऐलान होते ही विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। इसी तरह राहुल गांधी पर भी कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद निर्णय लिया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नार्वेकर ने कहा कि विधानसभा निष्पक्ष होकर इस मामले में कार्रवाई करेगी।

———-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top