Uttrakhand

पोखरी ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर स्कबर बन्द होने से फैला मलबा

पोखरी सड़क पर स्कबर बंद होने से तालाब में बदली सड़क।

गोपेश्वर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी जाने वाली सड़क पर एक माह से स्कबर बन्द है। इसके कारण सड़क पर मलबा का ढेर लग गया है।

सड़क पर मलबा लगने के कारण पैदल आवागमन करने वाले लोगों एवं स्कूल के विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि हालात में सुधार नहीं किया जाता है तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसी सड़क पर लोकनिर्माण विभाग का कार्यालय भी स्थित है। उसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग ने एक माह बाद भी स्कबर खोलने का प्रयास नहीं किया, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा कि जल्द स्कबर खोलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि आमजन को समस्या न हो।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top