– सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गोताखोर को खोज निकाला गया
नई दिल्ली, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पोरबंदर तट के पास अरब सागर में सोमवार रात गिरे भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एएलएच ध्रुव का मलबा बरामद हो गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक गोताखोर को बरामद कर लिया गया है, जबकि हेलीकॉप्टर के दोनों लापता पायलट और एक गोताखोर की तलाश में ऑपरेशन शुरू किया गया है।
गुजरात में चक्रवाती मौसम के दौरान बिगड़े हालात का मुकाबला करने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव को लगाया गया था। इस दौरान हेलीकॉप्टर के जरिये 67 लोगों की जान बचाई गई। हेलीकॉप्टर को 2 सितंबर की रात लगभग 11.00 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरिलीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के चिकित्सा निकासी के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया। यह कार्यवाही पोत के मालिक की ओर से सहायता के लिए अनुरोध मिलने के बाद की गई।
आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि मेडिकल निकासी मिशन पर निकले एएलएच हेलीकॉप्टर में दो पायलट और दो गोताखोर सवार थे। ऑपरेशन के दौरान इन्हें समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए पोत के पास पहुंच रहा था। इसके बाद शुरू किये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया और एक गोताखोर को बरामद कर लिया गया। हेलीकॉप्टर के दोनों लापता पायलट और एक गोताखोर की तलाश में 04 जहाजों और दो विमानों को लगाया गया है।
———————————-
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम