Bihar

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

फारबिसगंज/अररिया , 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया के तत्वावधान में टॉउन हॉल अररिया में आज उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगित का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अररिया श्री वसीम अहमद एवं उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्ग समूहों में किया गया। मैट्रिक समकक्ष वर्ग समूह में कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उजमा पिता मुसव्विर ने प्रथम, मिश्बा सानिया, सालिहा एवं गुफरान ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं शीरीन आरजू, उकाब सानिया, सानिया परवीन एवं नदीम अख्तर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इण्टर समकक्ष वर्ग समूह में 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से शकीब अंसारी ने प्रथम, साईमा, अहमद अली एवं रौनक परवीन ने संयुक्त रूप से द्वीतीय एवं नादिया शहिन, रोजी परवीन, चमन आरा एवं मेहर परवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्नातक समकक्षवर्ग समूह में कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से मो० इन्तेखाब आलम ने प्रथम, गुलाम नबी, मुन्तमिर आलम एवं मो० दिलजान ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं आलिया फिरदौस, दानिश आतम, मेहनाज खातून एवं कहकशा परवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके पुरस्कार राशि उनके बैंक अकाउन्ट मे हस्तानान्तरित किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top