Jammu & Kashmir

डॉ. बी आर अंबेडकर के जीवन कार्य और संवैधानिक योगदान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Debate competition organized on the topic of life work and constitutional contribution of Dr. B.R. Ambedkar

कठुआ 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय संविधान के वास्तविक निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय डिग्री कॉलेज बनी की एनएसएस इकाई ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जीवन, कार्य और संवैधानिक योगदान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इसका आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) मनोहर लाल के समग्र मार्गदर्शन सचिव और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेशम सिंह द्वारा किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सात से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने समाज के सबसे गरीब वर्गों और पूरे राष्ट्र के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर के मूल्यों, प्रयासों और योगदान पर दर्शकों और कर्मचारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेमेस्टर 6 के राहुल सिंह ने प्रथम स्थान, सेमेस्टर 2 सोनिया शर्मा ने दूसरा स्थान तथा सेमेस्टर 6 के जसवंत मन्हास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने मुख्य रूप से डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जीवन इतिहास और शिक्षाओं पर बात की। उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर के हर योगदान को समाज के वंचित वर्गों के लिए ही नहीं बल्कि आर्थिक सुधार, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समानता, सभी के लिए शिक्षा आदि हर क्षेत्र में गिनाया।

कॉलेज के भौतिक निदेशक डॉ. जे.एस. सूदन ने छात्रों को दिल और दिमाग से व्यक्तिगत मतभेदों को मिटाने के लिए संबोधित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मनोहर लाल ने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर की विचारधारा का सार प्रस्तुत किया। कॉलेज के आयोजन सचिव और एनएसएस पीओ डॉ रेशम सिंह ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डोगरी विभाग के डॉ नरिंदर कुमार ने किया। इस अवसर अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top