
कठुआ 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने मॉडल एचएसएस बसोहली में सिविक एक्शन प्रोग्राम 2024-25 के तहत नशा मुक्ति अभियान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बसोहली के 13 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग में वीर सावरकर एचएसएस स्कूल की मिशिका अरोड़ा, एमएचएसएस बसोहली की गुनगुन और एमएचएसएस की निशा रानी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते। जूनियर वर्ग में रामिष्ट ट्विंकलिंग स्टार एचएसएस की अपराजिता, सेंट ऐनी कॉन्वेंट हाई स्कूल बसोहली की अवंतिका राजपूत और वीर सावरकर एचएसएस स्कूल की कनिष्का रानी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता के सभी 25 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में 300 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। एमएचएसएस के प्राचार्य, एस.डी.पी.ओ बसोहली और एस.एच.ओ. बसोहली ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और प्रतिभागियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए काम करने पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
