काठमांडू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय पर्यटकों को लेकर पोखरा से काठमांडू आ रही बस के नदी में गिरने से मरने वालों की संख्या अब तक 27 हो चुकी है, जबकि गम्भीर रूप से घायल 16 लोगों को काठमांडू लाया गया है।
बस में चालक और सहचालक सहित 43 लोग सवार थे। यह बस आज सुबह तनहुं जिले के अबुखैरेनी के पास मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी। ये सभी महाराष्ट्र के जलगांव और भुसावल के रहने वाले थे। मृतकों में एक ही परिवार के भी कई लोग शामिल हैं। घायलों से मिलने और शवों को अपने साथ ले जाने के लिए कल सुबह भारत सरकार की युवा तथा खेलकूद राज्यमंत्री रक्षा खडसे काठमांडू पहुंचेंगी। वह पहले काठमांडू के अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलेंगी। उसके बाद वह पोखरा जाकर शवों को अपने साथ लेकर विशेष विमान से जलगांव के लिए रवाना होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम