कटिहार, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले के अमदाबाद में एक अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण एक प्रसव पीड़ित महिला की मौत हो गई। महिला को अमदाबाद अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद हिंदुस्तान नर्सिंग होम के संचालक मोहिद्दीन उर्फ मोहिम, शशि नाथ तिवारी और बंटी सिंह ने उसे अपने अस्पताल में भर्ती कराया था।
पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालकों ने उन्हें अच्छी इलाज के नाम पर बहला-फुसलाकर अपने अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद उन्होंने महिला का ऑपरेशन कराने के लिए 17,000 रुपये लिए।
महिला का ऑपरेशन एक अप्रशिक्षित डॉक्टर ने किया, जिसके कारण उसकी हालत और भी खराब हो गई। महिला के यूरिनल फंशन पूरी तरह से बंद हो गया और उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम के संचालक मोहिद्दीन उर्फ मोहिम, शशि नाथ तिवारी और बंटी सिंह फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूर्व मुखिया नजमुल ने बताया कि अमदाबाद में कई अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं, जो मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह घटना इस तरह के अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाती है। उन्होंने डीएम, एसपी और सिविल सर्जन से मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह