शोणितपुर (असम), 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के तेजपुर बाली चापरी इलाके में फिर एक जंगली हाथी मृत अवस्था में पाए जाने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि जिले के कालीबाड़ी इलाके से कुछ रोज पहले जंगली हाथी के एक झुंड को वन विभाग की टीम ने ब्रह्मपुत्र की ओर खदेड़ा था। हाथी के झुंड से अलग होकर एक हाथी अपने बच्चों के साथ बाली चापरी इलाके में आश्रय लिए हुए था।
हाथी का एक पैर में जख्म होने की वजह से हाथी काफी कमजोर हो गया था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकू वजह से हाथी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पशु चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल के करीब ही मृत हाथी का पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को दफना दिया गया। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी