Jharkhand

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

दुर्घटना ग्रस्त कार
क्षतिग्रस्त कार

रामगढ़, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर पश्चिम बंगाल के झालदा लौट रहे थे। लौटने के क्रम में मांडू थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप कार चालक को झपकी आई और कार एनएच 33 के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मांडू पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। मृतकों में एक महिला का नाम बिंदु महतो बताया जा रहा है जबकि दूसरी महिला का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top