भाेपाल, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खरगोन विधानसभा सीट से विधायक रहे रायसिंह राठौर का रविवार को निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। पूर्व विधायक रायसिंह की मौत की खबर बाहर आते ही भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है। सभी भाजपा नेता उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं।
उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे खरगोन के विवेकानंद कॉलोनी स्थित निज निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार स्थानीय कुंदा तट स्थित मुक्तिधाम पर होगा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रायसिंह राठौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
वीडी शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। आपको बता दें कि रायसिंह बीजेपी व सरकार में विभिन्न पदों पर रहे। वे 1990 से 1993 तक खरगोन से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं। विधायक बनने से पहले वे एमजी रोड पर चाय की दुकान चलाते थे। वे मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी रहे। खरगोन भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के पूज्य पिता होकर जनसंघ की स्थापना के समय से ही राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़ गए थे। राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत सक्रिय रहे। कार्यकर्ताओं में रायसिंह ‘बाबुजी’ के नाम से लोकप्रिय रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे