झांसी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ससुर का अंतिम संस्कार करके लौट रहे अधेड़ और उसकी पत्नी की बड़ागांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे और वापस झांसी लौट रहे थे। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए उनके ऊपर से निकल गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में एक दिन में तीन मौतों से कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी निवासी राजेंद्र पटेल (55) मूलरूप से जालौन के सोमई गांव के रहने वाले थे। उनके भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को चाचा राजेंद्र के ससुर की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चाचा गोवर्धनपुरा गांव गए थे। उसने बताया कि चाचा के साथ चाची लता पटेल (52) भी गई थी। अंतिम संस्कार के बाद शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे कानपुर हाइवे पर बराठा कट के समीप पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र पटेल और उनकी पत्नी लता पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। बुधधार काे पंचनामा भरकर दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम करवाए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया