Madhya Pradesh

डॉ. जाकिर हुसैन का अवसान संगीत जगत की अपूरणीय क्षति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

भोपाल, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्‍व विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद डॉ. जाकिर हुसैन के अवसान पर गहन दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हुसैन का अवसान संगीत जगत के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने संपूर्ण जीवन संगीत साधना को समर्पित कर गुरु-शिष्य परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखा। उन्होंने तबला वादन के माध्यम से विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत डॉ. जाकिर हुसैन की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोकाकुल परिजन और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top