
फारबिसगंज/अररिया, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । अररिया जिला के बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में हो रही एक शादी समारोह के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक के पिता राकेश यादव कसबा पूर्णिया के रहने वाले है इनके के ही 2 वर्ष के पुत्र राघव कुमार का डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है की शादी की थकान के कारण घर के सभी सदस्य आराम कर रहे थे। इसी क्रम में राघव घर से घुडक घुड़क कर आंगन में चापाकल के पास आ कर खेलने लगा। खेलते समय वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। तब ही परिवार के सदस्यों की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसे तुरंत गड्ढे से निकालकर सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
