West Bengal

खड़दह में माध्यमिक के बाद मेधावी छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, हत्या या आत्महत्या?

कोलकाता, 3 मई (Udaipur Kiran) । माध्यमिक परीक्षा का परिणाम आने के महज एक दिन बाद ही खड़दह के एक मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सागर चौधरी के रूप में हुई है, जिसने हाल ही में अच्छे अंकों के साथ माध्यमिक परीक्षा पास की थी। शनिवार सुबह उसका शव घर के पास ही एक आम के पेड़ के नीचे मिला।

परिवार का दावा है कि सागर के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। उनका कहना है कि शुक्रवार को परिणाम आने के बाद सागर पूरे दिन खुश था और दोस्तों के साथ समय बिताया था। रात को खाना खाने के बाद उसने विश्राम किया लेकिन देर रात किसी का फोन आने के बाद वह घर से बाहर चला गया। अगली सुबह घर के सामने कराहने की आवाज सुनकर माता-पिता बाहर दौड़े और देखा कि सागर बेहोश हालत में पड़ा है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सागर के पिता शंभु चौधरी ने कहा, “वह परीक्षा में अच्छा परिणाम लाकर बेहद खुश था। यह कैसे हुआ, कुछ समझ में नहीं आ रहा। डॉक्टरों ने बताया कि कमर से नीचे उसके शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। पुलिस से मांग है कि घटना की पूरी जांच करे।”

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोर बैस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “सागर पढ़ाई में बहुत अच्छा था। यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस जांच कर रही है। हम परिवार के साथ हैं।”

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सागर की किसी से दुश्मनी थी या कोई प्रेम संबंध इसके पीछे वजह हो सकती है, इन सभी पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रहड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, एक और दर्दनाक घटना में अलीपुरद्वार के चिकलीगुड़ी हाई स्कूल की एक छात्रा ने परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव पुलिस ने रात में बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद स्कूल और परिवार में शोक का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top