मुंबई, 25 मई (Udaipur Kiran) । पालघर जिले में स्थित केलवे में स्थित दरिया निवास रिसॉर्ट में रहस्यमय मौत हो गई है। केलवे सागरी पुलिस स्टेशन की टीम ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन छानबीन पुलिस रिसॉर्ट के सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।
पुलिस के अनुसार विवाहित 27 वर्षीय महिला शनिवार शाम को अपने प्रेमी मयूर सालुंखे (25) के साथ केलवे स्थित दरिया निवास रिसॉर्ट में घूमने गई थी। शनिवार को देर रात महिला को सांस लेने में समस्या होने लगी। इसके बाद उसे इलाज के लिए माहिम के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफाले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। मृत महिला विरार के आगाशी इलाके की रहने वाली है। विवाहिता के परिजनों ने उसकी मौत की गहन जांच की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
