Uttar Pradesh

खेत पर पानी लगा रहे ग्रामीण की करंट लगने से मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को खेत पर पानी लगाने गए ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव माड़ई निवासी विकास कुमार (28) पुत्र कमलेश कुमार शनिवार की देर रात्रि में अपने खेतों में पानी लगाने गया था। पिता कमलेश कुमार के अनुसार पानी लगाने के दौरान खेत पर आवारा जानवरों के आने पर विकास उन्हें भगा रहा था तभी वह एक खेत में खड़ी फसल की रखवाली के लिए खेत के चारों तरफ लगे लोहे के तारो में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को जब हुई तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top