Uttar Pradesh

केदारनाथ मणि त्रिपाठी की पुण्यतिथि मनाई गयी

फोटो

देवरिया, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाज के वंचित तबके में अपना कार्यक्षेत्र चुन कर अपना सम्पूर्ण जीवन समाज एवं शिक्षा के उन्नयन में आहूत कर देने वाले विभूति पण्डित केदारनाथ मणि त्रिपाठी थे । ये बातें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने रविवार को कहीं ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघचालक और पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा केदारनाथ मणि त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक सभागार बैतालपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि आज उनके यशस्वी एवं सर्वग्राही व्यक्तित्व का अनुकरण कर कई हजार कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे व्यक्ति नही विचार थे।वे व्यक्ति नही व्यक्तित्व थे , हम सभी उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक योगदान देने का प्रण लेते हुए उन शत-शत नमन करते हैं। सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक के रूप में अपनी अपनी सेवा देते हुए वह शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। शिक्षा एवं शिक्षण से इतर केदारनाथ मणि ने अपने सामाजिक कार्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। अनुसूचित वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम ने कहा कि केदारनाथ मणि कार्यकर्ताओं से अभिभावक की भांति व्यवहार करते थे। वह कार्यकर्ताओं के सुख-दुःख में बराबर के भागीदार रहते थे। पूर्व विधायक डॉ.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि केदारनाथ मणि एक कुशल संगठनकर्ता एवं ओजस्वी वक्ता थे। वह बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे। अतिथियों का उनके पुत्र वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी एवं ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उनके पौत्र अंशुल मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित तथा संचालन धनुषधारी मणि त्रिपाठी ने कही ।

इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय, डॉ.अजय मणि त्रिपाठी,डा.मधुसूदन मिश्रा,गिरिजेश मणि,आशीष मणि त्रिपाठी,अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,वृद्धिचंद विश्वकर्मा,रमेश तिवारी,सिद्धार्थ मणि,नंदलाल यादव,रामाशीष यादव,दुर्गविजय यादव,रंजन मणि,नीलरतन जायसवाल,सर्वेश मणि,जयराम पासवान,सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी,अरविंद पाण्डेय,डॉ.राजेश मिश्रा,रघुवंश सिंह,हरिलाल यादव,अनिल मणि,राधेश्याम शुक्ला,सतीश तिवारी,मिथिलेश मणि रहें।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top