Uttar Pradesh

सपा कार्यालय पर मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि

सपा कार्यालय पर मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि*

गोरखपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाई गई। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मन में गहरी श्रद्धा और सम्मान उमड़ता है। वे केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि वे जन-जन की आवाज़ थे। एक ऐसे नेता जिन्होंने हमेशा समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और उनकी विनम्रता, दूरदर्शिता और साहस ने उन्हें देश की राजनीति में एक अद्वितीय स्थान दिलाया।

नेता जी ने अपने जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, वे हर संघर्षशील व्यक्ति के लिए प्रेरणा हैं। उनकी नीति और विचारधारा ने करोड़ों लोगों को आगे बढ़ने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा दी। उनकी सादगी और कर्मठता हमें यह सिखाती है कि सेवा और संघर्ष से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।

आज उनकी पुण्यतिथि पर, हम संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों पर चलकर समाज में न्याय, समानता और सद्भावना का प्रसार करेंगे। उनकी उपस्थिति भले ही हमारे बीच शारीरिक रूप से न हो, लेकिन उनकी विचारधारा, उनका संघर्ष और उनकी प्रेरणा सदैव हमारे साथ रहेगी। नेता जी को शत-शत नमन।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, यशपाल रावत, विजय बहादुर यादव, अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, रजनीकांत पांडे, अमरेन्द्र निषाद, जफर अमीन डक्कू, मनुरोजन यादव, मिर्जा कदीर बेग, मुन्नीलाल यादव, रामजतन यादव, राजेंद्र यादव, दूधनाथ मौर्य, बृजनाथ मौर्य, अखिलेश यादव, संजय पहलवान, दयाशंकर निषाद, सोहराब खान, स्वतन्त्र सिंह यादव, चन्द्रभान यादव, विकास यादव, अरविंद गौड़, विक्की यादव, मोहम्मद अली व रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top