Sports

बधिर क्रिकेट: भारत-श्रीलंका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज

भारत और श्रीलंका टीम के कप्तान

– उत्तरी दिल्ली डीसीपी ने बधिर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईडीसीए की पहल को सराहा

नई दिल्ली, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बधिर श्रृंखला का सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। नई दिल्ली के शक्ति नगर स्थित डीडीए रोशनआरा क्लब में श्रृंखला का समापन 8 दिसंबर को होगा। सोमवार को खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान वीरेन्द्र सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

श्रृंखला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया शामिल हुए, जिन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात करके अपनी शुभकामनाएं दीं। डीसीपी बंठिया ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बधिर क्रिकेट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की भी सराहना की। उन्होंने आईडीसीए टीम और इसके अध्यक्ष सुमित जैन को खेल के प्रति उनके समर्पण और जुनून के लिए बधाई दी।

आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला दोनों टीमों को अपने कौशल को निखारने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। ये मैच न केवल सीखने के अनुभव के रूप में काम करते हैं, बल्कि खिलाड़ियों को आत्मविश्वासी बनाने और भविष्य में बड़े प्लेटफ़ॉर्म के लिए तैयार होने में भी मदद करते हैं। मुझे विश्वास है कि यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं।

आईडीसीए की सीईओ रोमा बलवानी ने कहा कि दोनों टीमों में असाधारण खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि यह श्रृंखला वास्तव में रोमांचक होगी। मैं इस टूर्नामेंट को संभव बनाने के लिए हमारे भागीदारों और प्रायोजकों को धन्यवाद देना चाहूंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top