जींद, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को सफीदों उपमंडल के गांव हाट स्थित रामनगर मोड़ के पास दर्जनभर युवकों ने गांव हाट के राहुल (19) पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में राहुल बुरी तरह से घायल हो गया। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया।
नागरिक अस्पताल में घायल राहुल के चाचा जितेंद्र ने बताया कि उसका भतीजा मंगलवार सुबह गांव हाट से सफीदों में एक मामले की पेशी भुगतने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर मोड के पास पहुंचा तो करीब दर्जन भर युवकों ने उसे पर हथोड़े, तलवार व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। हमलावरों ने राहुल के हाथ-पांव तोड़ दिए हैं। घायल युवक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से उसे गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा