HEADLINES

नंदुरबार स्टेशन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में दो यात्रियों पर जानलेवा हमला

मुंबई, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद में एक यात्री ने पहले से बैठे दो यात्रियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे पुलिस हमलावर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।

रेलवे पुलिस के अनुसार चेन्नई से जोधपुर जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस रविवार को जब भुसावल स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई तो एक यात्री का ट्रेन में पहले से बैठे दो यात्रियों के साथ सीट को लेकर विवाद हो गया। नाराज यात्री ने नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर उतरने से पहले ही अपने कुछ साथियों और दोस्तों को बुला लिया था। जैसे ही ट्रेन नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर रुकी तो विवाद करने वाले यात्री ने पहले से सफर कर रहे दोनों यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक यात्री की जांघ पर तथा दूसरे यात्री की बांह गहरा जख्म हो गया। अचानक हुई इस घटना से कोच में बैठे अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस ने हमलावर यात्री को गिरफ्तार कर लिया और दोनों घायलों को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके बाद ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जोधपुर के लिए रवाना कर दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top