हरिद्वार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुलतानपुर चौकी क्षेत्र के श्री सीमेंट फैक्टरी के पास हुए एक विवाद में तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला किया और तीनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के गांव हरसीवाला निवासी मिथुन उर्फ अनुज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आयुष चौधरी लक्सर को किसी मामले को निपटाने के लिए दस हजार रुपये दिये थे। लेकिन मामले का फैसला नहीं हो पाया था। आयुष ने पैसे वापस देने को कहा था। जब अनुज ने पैसे लेने की बात कही तो आयुष ने बीते रोज देर शाम श्री फेक्ट्री के पास पैसे लेने के लिए बुलाया। अनुज मोटरसाइकिल से अपने दो साथी सुशील और सौरभ को साथ लेकर श्री सीमेंट के पास पहुंचा।
अनुज का आरोप है कि आयुष अपने दस बारह साथियों के साथ वहां पर पहले से ही खड़ा था, जिनके हाथों में लोहे की राॅड व सरिये थे। जिन्होंने तीनों के साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की राॅड से वार करते हुए मारपीट की, जिसमें सुशील की आंख और सर पर चोट आई और सौरभ के हाथ और सर में चोट आई। अनुज ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला