CRIME

पूछताछ करने गए पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, दबंग ने फूंकी बाइक

चित्र
धू धू करती जलती बाइक

रायबरेली, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । मिल एरिया थानाक्षेत्र में एक युवक से पूछताछ करने गए पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हाे गया। किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों की बाइक को दबंग ने आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के मिल एरिया थाना इलाके के उमरा गांव निवासी रामकिशोर आये दिन लोगों के साठ मारपीट और दबंगई करता है। मंगलवार की सुबह उसने यहीं के रहने वाले मोहन को किसी बात पर लाठी से पीट डाला जिससे मोहन का हाथ टूट गया। गांव वालों ने विरोध किया तो रामकिशोर घर से फरसा ले आया और गांव वालों को दौड़ा लिया। रामकिशोर के तांडव से दहशत में आये गांव वालों में से किसी ने डायल 112 को मामले की सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे थे, तभी सिरफिरे दबंग ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। किसी तरह से सभी जान बचाकर वहां से भागे। इस बीच दबंग ने बाइक पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर गांव पहुंची भारी मात्रा में पुलिस बल ने किसी तरह दबंग को काबू में कर उसे फरसा समेत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दबंग को फरसे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गाडी जल गई है लेकिन सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं।

——————–

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top