ग्राहक ने वीडियो किया वायरल; रेस्टोरेंट मैनेजर बोला- बदनाम करने की कोशिश
फरीदाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के सेक्टर-11 स्थित रेस्टोरेंट में मिल्क शेक बादाम की बोतल में मरी हुई छिपकली निकाली है। तीन दिन पहले मिलन स्वीट हाउस से ग्राहक ने मिल्क बादाम की बोतल खरीदी थी। ग्राहक ने इसकी शिकायत वहां मौजूद स्टाफ से की। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर खरीदार ने बोतल से मरी हुई छिपकली निकालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्राहक संतोष झा के मुताबिक उसने 21 सितंबर को मिलन स्वीट्स रेस्टोरेंट में 60 रुपए की एक मिल्कशेक बोतल खरीदी। उनका कहना है कि इसे पीने के बाद बोतल में मरी हुई छिपकली देखकर वह दंग रहे गए। संतोष ने बताया कि मिलन रेस्टोरेंट की ब्रांच हर सेक्टर में है, जहां हजारों लोग खाने की अच्छी क्वालिटी मिलने के विश्वास के साथ आते हैं। जब इतने बड़े रेस्टोरेंट में खाने और पीने की चीज में मरी हुई छिपकली निकलेगी, तो यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है।
रेस्टोरेंट के मैनेजर राहुल ने बताया कि यह बदनाम करने की कोशिश है। ग्राहक एक बोतल लेकर गया था और उसके बाद 2 घंटे बाद आकर छिपकली दिखने लगा, अगर उसे ऐसा कुछ बोतल में दिखा, तो उसे खोलना नहीं चाहिए था। उसे हमारे पास लेकर आता। ग्राहक के खुली हुई बोतल पर कोई विश्वास नहीं कर सकता यह एक बदनाम करने की कोशिश है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर