
देर रात घर से घूमने गया था युवक, लाठी व डंडो से किया गया है हमला
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
रोहतक, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महम थाना के अंतर्गत गांव मदीना में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद युवक घर से खेतों की तरफ घूमने आया था और इसी बीच किसी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर को खेतों से लौटते वक्त ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। मामले की सूचना मिलने पर बहु अकबर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गांव के ही कर्मबीर के रुप में की। इसी दौरान कर्मबीर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। बाद में डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने बताया कि कर्मबीर पर लाठी व डंडों से हमला किया गया है। पुलिस का मानना है कि हमलावर आसपास के रहने वाले हो सकते है या फिर किसी रंजिश की वजह से कर्मबीर की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहतना से छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल
