CRIME

पांवटा साहिब में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद

नाहन, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के मालवा कॉटन के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने शव की पहचान और जांच के बाद डीजे बॉक्स के साथ बांधकर रखा हुआ पाया। शुरुआती जांच के अनुसार यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक व्यक्ति को मारकर डीजे बॉक्स के साथ बांध दिया गया है।

पुलिस ने शव की पहचान गोविंद उर्फ़ नानू पुत्र जयपाल, निवासी जस्सोंवाला सहसपुर, देहरादून के रूप में की है। वह पांवटा साहिब के रामानंद निवासी वार्ड नंबर 1, भूपपुर तहसील पांवटा में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध है और आत्महत्या के बजाय हत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top