शिवसागर (असम), 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के डिमौ नदी से आज एक शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि शिवसागर के ऐतिहासिक पहुंगढ़ के समीप मानकटा आली इलाके में स्थित डिमौ नदी में एक व्यक्ति का शव तैरता देखे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी से मृत व्यक्ति का शव बाहर निकाला। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी