जींद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । गढ़ी थाना पुलिस ने गांव पदार्थखेड़ा के निकट बरवाला ब्रांच नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उसने नीले रंग की जींस पहनी हुई थी। मृतक के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि शव को हत्या के बाद खुर्दबुर्द करने की नियत से नहर में डाला गया था। शव पंजाब की तरफ से बह कर नहर में आया था। गढ़ी थाना पुलिस ने बेलदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव लोन निवासी बेलदार जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बरवाला ब्रांच नहर पर गश्त कर रहा था। गांव पदार्थखेड़ा नहर पुल के पास एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाल कर देखा गया तो शव के शरीर पर चोट के निशान थे। पानी में ज्यादा समय तक डेड बॉडी रहने के चलते हाथों तथा पैरों की चमड़ी गली हुई थी। कमर पर खरोंच के निशान थे। मृतक की गर्दन तथा चेहरा फटा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण किया।
बुधवार को जानकारी देते हुए गढ़ी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर नहर में फैंका गया है, जो पंजाब की तरफ से बह कर गांव पदार्थखेड़ा तक पहुंच गया। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। गढ़ी थाना पुलिस ने बेलदार जयवीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने तथा शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
