सुनारिया बाईपास के पास पड़ा मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रोहतक, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रूपया चौक के समीप सुनारिया बाईपास की तरफ झाडियों में एक युवक का शव संदिगध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से शराब की खाली बोतल भी मिली है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सुनारिया बाईपास के पास झाडियों में राहगीरों ने एक पास एक युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पता किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनिल