Madhya Pradesh

अशोकनगर: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

अशाेकनगर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । अशोकनगर में गुरुवार को गरिमा पेट्रोल पंप के पास, रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस काे प्रारंभिक पड़ताल में युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव काे भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक के किनारे खेत की ओर घूमने गए लोगों ने झाड़ियों में शव पड़ा देखा। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लाेगाें ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल के पास से खून से रंगे पत्थर और डंडा मिला है। आशंका है कि उसी से युवक की हत्या हुई है।

थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल के आसपास 2 किलोमीटर के दायरे में सर्चिंग कर रही है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष होने का अनुमान है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top