Uttrakhand

जयहरीखाल कॉलेज के पास मिला युवक का शव

पौड़ी गढ़वाल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।रविवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के निकट एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया है।

लैंसडौन के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में गुमखाल से तीन किलोमीटर दूर भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के निकट सैलगांव के जंगलों में एक युवक के संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया की युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा है। पूछताछ करने पर पता चला कि बीते एक अप्रैल को पुलिस को एक व्यक्ति की गुमशुदगी को लेकर ग्राम भेल्ड़ा छोटा पोओ डांडामंडी निवासी सुनील कुमार पुत्र हरीश चंद्र द्वारा गुमशुदगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने सुनील कुमार से संपर्क साधा और उसे मौके पर शव की शिनाख्त के लिए बुला लिया।

सुनील कुमार की ओर से मृतक की पहचान अपने भांजे नीरज कुमार पुत्र राशिप्रसाद ग्राम सुरासू के रूप में की गई। सुनील कुमार ने बताया कि उनका भांजा 31 मार्च को उनके घर भेल्ड़ा छोटा में आया था एक दिन रूकने के बाद वह एक अप्रैल को वापस अपने घर सुरासू गांव जाने की बात कहकर चला गया था लेकिन वह घर नही पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण आत्महत्या लग रहा है। शव का पंचनामा करने के बाद उसे पीएम के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top