Madhya Pradesh

जबलपुर:  गैरिसन ग्राउंड में मिली युवक की लाश

प्रतीकात्मक फाेटाे

जबलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में स्थित गैरिसन ग्राउंड में साेमवार काे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह के समय जब लोग ग्राउंड पहुँचे तो वहां युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर में केवल अंडरवियर थी। शव की अर्धनग्न स्थिति और मैदान के बीचों बीच मिलने की वजह से इस मामले को हत्या की आशंका से भी जोड़ा जा रहा है।

मामला संदिग्ध नजर आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक की मौत ग्राउंड पर ही हुई है या शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। मृतक की उम्र देखने में 40 से 45 के बीच नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की स्थिति और शव मिलने के हालात को देखते हुए पुलिस इसे एक संदिग्ध मौत मानकर गहराई से जांच कर रही है। अब तक मृतक का नाम और उसके परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top