Haryana

फरीदाबाद की खदान में मिला युवक का शव

पाली रोड पर एक खदान में जमा पानी में पड़ा मिला था शव।

फरीदाबाद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में स्थित पाली रोड पर गुरुवार काे एक खदान में जमा पानी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच है। उसने क्रीम रंग की शर्ट और घुटने तक सफेद छींट का लोअर पहन रखा था। पहचान में सहायक एक महत्वपूर्ण सुराग यह है कि मृतक के दाएं हाथ पर ‘विनोद तिरुखी’ टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई कदम उठाए हैं। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और फरीदाबाद के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। यदि किसी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वे आकर शव की पहचान कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top