Haryana

फरीदाबाद के जंगल में मिला युवक का शव

गांव ताजू पुर के जंगल में जांच करती पुलिस।

हत्या करके फैंकने की आशंका, मृतक की नही हुई शिनाख्त

फरीदाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव ताजू पुर के जंगल में एक करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार को सुबह सैर के लिए गए ग्रामीणों को जंगल में शव दिखाई दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सरपंच पवन ने बताया कि कुछ युवक दातुन लेने जंगल में गए थे, जहां उन्होंने शव को देखा। शुरुआत में उन्होंने आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों से संपर्क किया, लेकिन कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर पाया। घटनास्थल की जांच से यह संदेह गहरा हुआ है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां घसीटकर फेंका गया है। मौके पर जमीन पर घसीटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की शवगृह में भिजवा दिया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक सूचना मिलते ही थाना भूपानी और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। पुलिस मृतक की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है और मृतक ने एक जैकेट पहनी हुई है, जिसके पांव में एक जूता था और एक जूता काफी दूर मिला, शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top