नई दिल्ली, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में एक ऑटो में एक युवक का बीती रात शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के गले में तेजधारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई। घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल गांधी नगर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि पुराने लोहे के पुल के पास ऑटो में एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के गर्दन में चोट के निशान थे। डीसीपी के अनुसार उक्त मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी