श्योपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मानपुर के पास बने रपटे को पार करते समय सीप नदी में बहे युवक का शव 31 घंटे बाद मंगलवार की शाम को सीप नदी में मिल गया है। पुलिस ने उसके शव को घटनास्थल से करीब डेढ किलोमीटर जाकर बरामद किया है। नदी से निकाले गए युवक के शव को अंत:परीक्षण के लिए जिला अस्पताल श्योपुर में लाया गया। जहां बुधवार को उसका अंत:परीक्षण कराया जाएगा।
बता दें कि सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास एक युवक मानपुर के पास बने सीप नदी के रपटे को पार करते समय नदी में बह गया था। बाद में उसकी पहचान सुनील पुत्र रामकुंवार बंसल निवासी कीथपुर जिला मुरैना के रूप में हुई। युवक की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम में सीप नदी में उतर गई। सोमवार के बाद मंगलवार को भी चले तलाशी अभियान के बाद मंगलवार की शाम 6 बजे के आसपास उसका शव रपटे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर त्रिवेणी संगम से पहले मिल गया है। युवक के परिजन भी आ गए है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर