West Bengal

जालंगी में घर से कुछ दूरी पर मिला युवक का शव

death

मुर्शिदाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के जालंगी के दक्षिण घोषपाड़ा इलाके में घर से कुछ दूरी पर शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक रात भर घर से गायब था। युवक के परिजनों का आरोप है कि अतिरिक्त मात्रा में शराब पिलाकर युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम हन्नान शेख (42) था। वह दक्षिण घोषपाड़ा इलाके का निवासी था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक व्यक्ति की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगी।

मृतक के बड़े भाई काशेम शेख ने आरोप लगाया कि किसी ने उनके भाई को शराब पिलाकर बेहोश किया और उसकी हत्या कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top