भागलपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा स्थित बनकट्टा पोखर के ठीक
बगल से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने सुबह एक युवक की
खून से सनी लाश को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी इलाके में आग की तरफ फैल गई।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताया है कि इलाके में
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। नशे के कारण लगातार इलाके में हत्या हो रही
है। युवक को देखने से यह प्रतीत होता है कि युवक नशे में ज्यादा लिप्त रहता होगा।
बदमाशों ने युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया है। शरीर के कई हिस्सों पर
जख्म का निशान है। मृतक का चप्पल घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी से पुलिस ने बरामद
किया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एफ एस एल टीम को घटना की सूचना दी। मौके पर
पहुंची एफ एस एल टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। घटना की सूचना के बाद
भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आसपास का
रहने वाला नहीं है। उसकी हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। उल्लेखनीय हो कि
बीते 24 घंटे के अंदर इस क्षेत्र में एक महिला और एक युवक की हत्या हुई है। इस
घटना के बाद लोग डरे समय हुए हैं। आशंका है कि नशे की कारोबार में ही उसकी हत्या
हुई है। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर