फिरोजाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद-छितरई रोड पर शनिवार को एक युवक का जला हुआ शव मिला है। मृतक की हत्या की गई है। एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
थाना टूंडला पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि मोहम्मदाबाद-छितरई रोड पर तालाब के किनारे एक अज्ञात युवक का शव जली हुई हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू की। शव से धुआं उठ रहा था। युवक नग्न अवस्था में था और उसके शरीर पर बोरियों को लपेटकर और उस पर फूस और लकड़ी रखकर आग लगाई गई थी। शव के समीप ही उसका अंडरवियर और 100 मीटर दूर आलू के खेत में उसके बाकी कपड़े पड़े हुए थे। शव के पास ही माचिस और एक चाकू भी पड़ा हुआ मिला है। हत्यारोपियों ने शव के सिर के नीचे ईंट लगाई हुई थी। उसके बाल भीग रहे थे, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह तालाब में भी गिरा था।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अनिवेश कुमार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार और फोरेंसिक टीम ने घटना को लेकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि एक युवक का जला हुआ शव मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं, जल्द ही शव को पहचान कराकर घटना का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़