Haryana

राेहतक: घर से लापता युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

दस दिन पहले घर से बिना बताए निकला, शरीर पर चोट के निशान

रोहतक, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गांव खिड़वाली से चिड़ी के पास ड्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट का निशान भी है। पुलिस जांच में जुटी है कि इसकी हत्या की गई है या फिर कोई हादसा हुआ है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। मृतक की पहचान बिहार के गांव गोपालपुर निवासी करीब 31 वर्षीय राजीव के रूप में हुई है। जो रोहतक के गांव खिड़वाली में रहता था। वह 10 जनवरी को घर से लापता हो गया और 14 जनवरी को लापता होने की शिकायत सदर थाना में दी गई थी।

गांव खिड़वाली निवासी सतपाल ने सदर थाना में 14 जनवरी को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि बिहार के गांव गोपालपुर निवासी करीब 31 वर्षीय राजीव उसके पास काम करता है। 10 जनवरी को राजीव घर से बिना बताए चला गया, जो वापस नहीं लौटा। इसके बाद अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। एसएचओ रिषभ सोढी ने बताया कि गांव खिड़वाली के पास ड्रेन में एक गली-सड़ी अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला था। जिसकी पहचान बिहार निवासी राजीव के रूप में हुई है। जो 10 जनवरी से लापता था। वहीं थाने में लापता होने का केस भी दर्ज है। राजीव की मौत किस कारण से हुई, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है।

——-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top