Jharkhand

पुल के नीचे मिला युवक का शव,  सड़क जाम

मृतक  ( फाइल फाेटाे )

गोड्डा, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के महागामा – ललमटिया मुख्य मार्ग पर केचुआ चौक के पास एक पुल के नीचे रविवार को एक युवक का शव और बाइक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान महागामा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी रंजीत पंडित (31 )के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि रंजीत पंडित शनिवार शाम करीब छह बजे अपनी पत्नी से 10 मिनट में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। जब वे रात तक वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।रविवार सुबह उनकी पत्नी द्रौपदी देवी ने महागामा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

वहीं रविवार को ही दोपहर करीब तीन बजे पुल के नीचे रंजीत का शव और बाइक मिला। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, एसआई मनोज पाल पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया गया। परिजनों का आरोप है कि रंजीत की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुर्घटना मान रही है। रंजीत पंडित मूर्तिकार, गायक और अपना डीजे चलाते थे और इन्हीं कार्यों से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top