CRIME

युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर के राधा कृष्ण मैरिज होम के पास बुधवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

कोटला रोड स्थित राधा कृष्ण मैरिज होम के पास बुधवार को एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान अजीत सविता (35) पुत्र राजेंद्र सविता निवासी महादेव नगर के रूप में की। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया की अजीत की पत्नी 12 वर्ष पूर्व छोड़ कर चली गई थी। वह पांच वर्ष से राधा कृष्ण मैरिज होम में रहकर काम करता था। आज उसका शव मैरिज होम के पास पड़े होने की जानकारी मिली। तब हम लोगों ने उसकी पहचान की है। उसके मुंह से खून बह रहा था। घरवालों ने आशंका जताई है कि अजीत की हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अजीत की मौत कैसे हुई, इसकी असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top