नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जाफरपुर कलां इलाके में एक युवक का शव नाले में मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान मुकेश राम (32) के तौर पर की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।
पुलिस को जांच में पता चला है कि मुकेश गोपाल नगर एक्सटेंशन में रहता था। पुलिस को मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मुकेश गत 13 सितंबर से ही लापता चल रहा था। उन्होंने बाबा हरिदास नगर थाने में उसकी गुमशुदगी भी दी थी। मुकेश की मौत कैसे हुई, यह एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मुकेश की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के मुताबिक झटीकरा पीकेट के पास रविवार सुबह करीब 11़ बजे नाले में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर जाफरपुर कलां थाने से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा गया। फिलहाल पुलिस मौत के सही कारणों को जानने के लिए पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी