Uttar Pradesh

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

फ़ोटो

बाराबंकी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमरूद के पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। शव पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

सतरिख थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में 22 साल के प्रमोद कुमार का शव घर से 200 मीटर दूर नगर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर के पास एकअमरूद के पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति में लटकता हुआ पाया गया। परिजनों के अनुसार,आज शनिवार की सुबह प्रमोद कुमार सुबह करीब 5:00 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन उसका मोबाइल और डब्बा पास के गड्ढे में पड़ा मिला।मृतक का शव खून से लथपथ था और शरीर पर कई कट के निशान थे। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता रमेश कुमार ने बताया कि उनके बेटे का आज ही गौना था और इस घटनाक्रम ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।गांव में एक व्यक्ति से प्रमोद की अनबन भी चल रही थी, जिसको लेकर परिजनों और लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल पर दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौजूद थी। नगर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top