CRIME

फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

घटना की जांच करती पुलिस व मृतक की फाईल फोटो

फतेहपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। राहगीरों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के माझेपुर गाँव के किसान सुशील कुमार उर्फ बड़े पटेल(40) का शव अमौली कोरियां मार्ग में सैठी गाँव बाहर खेत में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला।

मृतक सुशील कुमार रविवार की सुबह अपने नलकूप से मजदूर से गन्ने का पैसा लेने की बात कहकर निकला था। रात में घर न पहुंचने पर उनके परिजनों को चिंता हुई। आज सुबह राहगीरों ने उनका शव नीम के पेड़ से लटकते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएं है। मृतक की मां द्वारा हत्या कर शव को फांसी में लटकाने की बात कही गई है। घटना के सभी पहुलुओं की जांच कर हत्यारोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top