Uttar Pradesh

फांसी से लटकता मिला युवक का शव , मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को भेजा पीएम 

फांसी से लटकता मिला युवक का शव , मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को भेजा पीएम

जौनपुर ,24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा नासही में एक युवक ने सोमवार की रात को फांसी के फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कस्बा निवासी मनोज सोनी (34) पुत्र स्व0 ओमप्रकाश सेठ मोहल्ला नासही , जफराबाद हर दिन की तरह सोमवार की रात को खाना खाकर अपने घर के अंदर अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नही खुला तो उसकी माँ उषा देवी ने दरवाजे को पीट कर खुलवाना चाहा, लेकिन दरवाजा तब भी नही खुला तो उसकी माँ, बहन पूजा सोनी, भाई दुर्गेश सोनी ने शोर मचाते हुए मोहल्ले वालों को एकत्रित करके दरवाजा को तोड़वाया तो देखा कि पंखे के चूल्हे से उसका शरीर लटका हुआ था। दुर्गेश सोनी ने इसकी सूचना जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि बताया जा रहा है मनोज सोनी 2 दिन पहले अपनी पत्नी व तीन बच्चों को उसके मायके छोड़ कर आया था। लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा है कि आखिरकार मनोज ने ऐसा क्यों किया ?

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top