
कोरबा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र में आज साेमवार सुबह दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया , जहां आगे की जांच कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है मृतिका का नाम लता बाई है. जो एतमानगर डूमरमुडा की निवासी थी।
कटघाेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका लता कटघोरा में दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में अकेले रहती थी और मजदूरी का काम कर जीवन यापन कर रही थी। आज सोमवार की सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे, तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे खुले हुए मिले। वहीं घर की चौखट और घटनास्थल के पास ईंट में खून के निशान पाये गए है। इन सबसे मामला और भी संदिग्ध लग रहा है और हत्या की तरफ इंगित कर रहा है।
फिलहाल, कटघोरा पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। आस-पास के लाेगाें का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी मौत कब, कैसे और किस परिस्थिति में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
